रामानुजनगंज, अनिल गुप्ता। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन राम मंदिर में निशुल्क योग शिविर आज 21वे दिन भी जारी रहा। योग शिक्षक आरती वाजपेई एवं ज्ञानेंद्र वाजपेई के द्वारा पतंजलि कायाकल्प योग कक्षा एवं समाज कल्याण समिति के प्रमुख योग गुरू डॉ पवन सिंघल के निर्देश पर नियमित योग कक्षाएं संचालित की जा रही है। प्रतिदिन योग कक्षा में बड़ी संख्या में नगरवासी सम्मिलित हो रहे हैं वहीं आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग के साथ-साथ हवन का भी आयोजन योग साधकों के द्वारा किया गया।
राम मंदिर में प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम नियमित अभ्यास के लिए निशुल्क योग शिविर का आयोजन सुबह 5:00 बजे से 6:30 बजे तक हो रहा है। जिसमें योग जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, दंड बैठक, आसन, प्राणायाम का अभ्यास नियमित रूप से योग साधकों के द्वारा किया जा रहा है श्रावण मास के गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग कक्षा के साथ-साथ हवन का आयोजन योग साधकों के द्वारा किया गया जहां योग साधकों ने आहुतियां दी गई। योग हवन में आज अरविंद दुबे, आनंद गुप्ता, सुमित गुप्ता, श्लोक गुप्ता, अरविंद गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, राजू गुप्ता, अमित गुप्ता, पंकज अग्रवाल, भोला ठाकुर सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए।
3085 बार आरती वाजपेई के द्वारा किया जा चुका है सूर्य नमस्कार
योग साधक आरती वाजपेई के द्वारा सूर्य नमस्कार के बड़े अभ्यास के दौरान 3085 बार सूर्य नमस्कार किया जा चुका है वही ज्ञानेंद्र वाजपेई के द्वारा 2150 बार सूर्य नमस्कार किया गया था। योग कक्षा में प्रतिदिन 50 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास एवं रविवार के दिन 400 बार सूर्य नमस्कार के बड़े अभ्यास किए जाते हैं।
महिलाएं भी हो रही शामिल
राम मंदिर में संचालित नियमित योग की निशुल्क कक्षा में महिलाएं भी सम्मिलित हो रही है। योग शिक्षिका आरती वाजपेई के द्वारा बारीकी से योग प्राणायाम से अवगत कराया जा रहा है। आरती वाजपेई ने अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को नियमित निशुल्क योग कक्षा में सम्मिलित होने की अपील की है।