पलामू। पलामू में पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़वा-बैदा मुख्य पथ पर मंगलवार को एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवइया के रहने वाले 70 वर्षीय मुसाफिर साव मंगलवार को पड़वा थाना क्षेत्र के लामीपतरा में दामाद दामोदार साव के घर से भतीजे बंधु गुप्ता के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी जा रहे थे। जीप को उनका नाती चला रहा था। जैसे ही वह बैदाकला करमाही पुल के पास पहुंचे अचानक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस दुर्घघटना में मुसाफिर की मौत हो गई। वहीं नाती बाल-बाल बच गया।
ये भी पढ़िए………..
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल