रांची, (हि. स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार की देर शाम रांची से गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि उन्हें ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान ही उन्हें देर शाम सात बजकर 20 मिनट में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में ईडी ने बीते 23 अगस्त को 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। उन ठिकानों में योगेंद्र तिवारी के देवघर स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने स्थित गोदाम, बोम्पास टाउन स्थित डॉ. राजीव पांडेय अस्पताल के पास स्थित आवास, हरमू हाउसिंग कॉलोनी के डी-2 स्थित मेसर्स संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड और जामताड़ा के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। मामले में ईडी ने योगेन्द्र तिवारी से 26 अगस्त को पूछताछ भी की थी।
साथ ही उनके संपत्ति से संबंधित पूरी कागजात कंपनियों के कागजात और कहां-कहां पैसे निवेश किये थे। सभी का डिटेल्स मांगा था। इसके बाद ईडी ने बीते 11 सितंबर को शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से दिनभर पूछताछ की थी। ईडी को छानबीन में यह जानकारी मिली है कि जेल में बंद प्रेम प्रकाश व योगेंद्र तिवारी के बीच पुरानी शराब नीति के तहत शराब की बिक्री के दौरान रुपयों का लेन-देन हुआ था।
ये भी पढ़िए…..