कोडरमा, अरुण सूद। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टीरिंग सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में विद्यालय में मिलने वाली मध्याह्न भोजन, बच्चों के स्कूल में उपस्थिति, विद्यालय में पोषण वाटिका समेत कई बिन्दुओं पर चर्चा किया गया। उपायुक्त ने कम उपस्थिति वाले विद्यालय पर नाराजगी जताते हुए उन विद्यालय का निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में पोषण वाटिका के तहत योजना लेने का निर्देश दिया गया। किचन डिवाइसेस रिप्लेसमेंट की राशि के वितरण को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।
विद्यालय में लंबाई नापने और वजंन करने वाली मशीन क्रय करने की दिशा में कई निर्देश दिये। उपायुक्त महोदया ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालय में बच्चों का शत् प्रतिशत उपस्थिति हो, सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर हर माह विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिये। उपायुक्त महोदया ने विद्यालयों में किचन शेड बनाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में बाउंड्री वॉल नहीं है, उसका आकलन कर रिपोर्ट दें। उन्होंने विद्यालय में फायर सेफ्टी को ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने सभी पदाधिकारी को विद्यालय का नियमित भ्रमण करेंगे।
ये रहे उपस्थिति: बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ऋतुराज जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, एडीपीओ शिव मल्रिक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कांति चांद, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड रिसोर्स पर्सन, सभी कलस्टर रिसोर्स पर्सन व अन्य मौजूद रहे।