रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा रामचंद्रपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यासीन अंसारी व बलरामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रिपुजीत सिंह को रामानुजगंज विधानसभा 7 से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर आवेदन दिया। इसके पूर्व विधायक समर्थकों के साथ नगर के प्राचीन शिव मंदिर एवं मां महामाया मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। अब तक 7 अन्य प्रत्याशियों के द्वारा रामानुजगंज विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की भी शामिल है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को आवेदन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जो कार्य भाजपा के 15 वर्ष के शासनकाल में नहीं हुआ वह भूपेश बघेल के शासनकाल में हुए हैं। सिंह ने कहा कि विधानसभा की जनता ने जो आशा और विश्वास के साथ मुझे पिछले दो विधानसभा में जीत दिलाई मैंने अपनी पूरा ऊर्जा से क्षेत्र की तरक्की एवं विकास के लिए कार्य किया। शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष कार्य हुए है। वही जन भावनाओं के अनुरूप कई विकास कार्य हुए है। फिर से चाहूंगा की जनता का आशीर्वाद मिले एवं क्षेत्र के प्रति विकास के लिए पुनः काम कर सकूं।
रामानुजगंज विधानसभा के यह है दावेदार
रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पत सिंह सहित अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की के अलावा सुनील कन्हरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद राम, शिव भरोस लकड़ा, पटवारी सुनील सूर्यवंशी, जिला पंचायत सदस्य प्रभात बेला मरकाम, सनावल के नंदलाल सिंह शामिल है।
ये भी पढ़िए…