बोकारो (Den Of Drunkards)। बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित झारखंड चौक से लेकर एटीएम मोड़ तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों में शाम होते ही शराबियों की जमघट लग जाती है। रात 10 बजे तक गुमटी के पास युवकों को खुलेआम शराब पीते देख सकते हैं। शाम में इस सड़क से महिलाओं आना-जाना मुश्किल हो जाता है। शराबी महिलाओं पर फब्तियां कसते हैं।
यह समस्या शराब की दुकान खुलने से हुई है। शराब दुकान के कारण अतिक्रमण कर चना-भूंजा वाले, अंडा दुकान आदि खोल रखे हैं। वहीं सड़कों पर दुकान खोले जाने के कारण रास्ता संकरा हो गया है। (Den Of Drunkards) शाम को इस रोड पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। शराब की दुकान हनुमान मंदिर से महज 50 से 60 मीटर की दूरी पर खोली गई है और डीवीसी के दुकानों के बीच खोली गई है, जो जांच का विषय है।
Den Of Drunkards: बोकारो थर्मल में डीवीसी की सभी दुकानों की केवाईसी के लिए दिया गया है नोटिस : डीजीएम
बोकारो थर्मल के उपमहाप्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि बोकारो थर्मल में डीवीसी की सभी दुकानों की केवाईसी करने के लिए नोटिस जारी किया गया है ताकि दुकानों का सही मालिक, दुकान किस चीज के लिए अलॉटमेंट किया गया है, पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि पता चला है कि डीवीसी की कई दुकानों को लाखों रुपए में बेचने का काम चल रहा है और कई दुकानें बेची जा चुकी हैं। (Den Of Drunkards) सभी दुकानदारों को सशरीर उपस्थित होना होगा और सही बताना होगा। उपस्थित नहीं होने पर दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़िए…………
Ranchi Jewellery Shop Loot: बिरसा चौक में ज्वेलरी दुकान में लूटपाट, अपराधियों ने की गोलीबारी