बलरामपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में जारी तीन दिवसीय राज्योत्सव का आज दूसरा दिन है। आज के मुख्य आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक सुनील मानिकपुरी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मंच पर प्रदेश की लोकसंस्कृति का रंग बिखेरेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्योत्सव स्थल पर उनकी अगवानी के लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और नागरिकों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
आज दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें क्षेत्रीय कलाकार पारंपरिक लोकनृत्य और गीत-संगीत की झलक पेश करेंगे। इसके अलावा 1 बजे से 2 बजे तक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें युवाओं और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
शाम होते ही मंच पर सुनील मानिकपुरी अपनी लोकधुनों और छत्तीसगढ़ी गीतों से राज्योत्सव की शाम को मधुर सुरों से सजाएंगे। जिला प्रशासन के अनुसार, कल 4 नवम्बर को राज्योत्सव का समापन होगा, जिसमें नवो नयन म्यूजिक एंड मधुर बैंड की विशेष प्रस्तुति और जिला स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
राज्योत्सव का यह आयोजन प्रदेश की लोकसंस्कृति, कला और परंपरा के गौरव को जीवंत कर रहा है। नागरिकों में भारी उत्साह है और शाम के सांस्कृतिक मंच पर छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की गूंज पूरे माहौल को उल्लासमय बना देगी।
ये भी पढ़िए………….
https://offbeatnews.in/state-level-kudo-self-defense-camp-inaugurated-in-ramanujganj-enthusiasm-among-youth/

