कोण्डागांव, (हि.स.)। जिला कोण्डागांव के थाना माकड़ी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपित युवक को माकड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तमरावण्ड का रहने वाला रामेष्वर बघेल अपने अपंग चाचा फरसुराम बघेल के साथ रहता था, रामेष्वर के माता और पिता की मृत्यु हो चुकी है। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर आये दिन वाद विवाद होता रहता था।
शुक्रवार 20 अक्टूबर के रात्रि रामेष्वर और उसके चाचा फरसुराम के बीच भोजन को लेकर विवाद हो गया तो आवेष में आकर रामेश्वर अपने चाचा को मारते हुए घर के सामने रोड़ में लेकर गया और उसके सिर को पकड़कर रोड़ में पटक पटक कर दिया लात घूंसों मारता रहा जिससे मौके पर ही फरसुराम की मौत हो गई। मामले माकड़ी पुलिस ने अपराध धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित रामेश्वर बघेल पिता स्व. ललित बघेल उम्र 28 वर्ष जाति मरार साकिन तमरावण्ड, थाना माकड़ी जिला कोण्डागांव को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार 22 अक्टूबर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
ये भी पढ़िए……
Chhattisgarh: कांग्रेस ने तेल कंपनियों के खिलाफ निर्वाचन आयोग में की शिकायत