रांची। रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में हजारों लोग प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। ट्रेड फेयर के कुछ दिन और बचे हैं। ऐसे में अब दुकानदार ग्राहकों को तरह-तरह की छूट दे रहे हैं। एक ही छत के नीचे बिक रहे घरेलू आइटम की स्टाल लोगों की पसंद बनी हुई है। वहीं, फर्नीचर हैंगर में हैदराबाद की कंपनी डी डिजाइनों का स्टॉल लगा है।
इस स्टॉल पर प्रीमियरम सेगमेंट के सोफा कम बेड मिल रहा है। बेहतर खूबसुरत और मजबूत टिकाउ वाला सोफा लोगों को पंसद आ रहा है। लोग इसकी बुकिंग भी करवा रहे हैं। इन सोफा कम बेड पर पांच साल की वारंटी भी दी जा रही है।
यहां सोफा पर 50 प्रतिशत की छूट भी जा रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। कोई भी पुराना सोफा लाइये और नया सोफा लेकर जाये। मेगा ट्रेड फेयर में हैंडीक्राफ्ट सहित अन्य सभी तरह के आइटम शहरवासियों को लुभा रहे हैं।
फेयर में इंटरनेशनल स्टॉल में कई देशों के भी स्टॉल लगाये गये हैं, जहां महिलाओं के लिए मेकअप, ब्यूटी प्रोडक्ट और सुंदर-सुंदर हेयर एक्सेसरीज, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल रही थी।
फेयर में इलेक्ट्रिकल, वुलेन आईटम, खाद्य उत्पाद, हैंक्राफ्टस, स्टेशनरी, सौंदर्य उत्पाद, गारमेंट एंड हैण्डलूम, फर्नीचर एंड फर्निशिंग, होम एप्लाइंसेज, स्वास्थ्य सामग्री, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, गिफ्ट, हर्बल एवं आयुर्वेदिक, स्पोर्टसआईटम, फैशन एंड फुटवियर, फर्नीचर की विशाल रेंज सहित अन्य सामान सस्ती दरों पर उपलब्ध है।
वहीं, फेयर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के भी स्टॉल लगे हुए हैं। इनमें महिंद्रा, निशान, बीएमडब्लू, रॉयल इनिफल्ड जैसी कंपनियां शामिल है। यहां गाड़ियों की प्रदर्शनी भी लगायी है। लोग इन गाड़ियों की जानकारी ले रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने ट्रेड फेयर का भ्रमण किया।
इस अवसर पर उन्होंने ट्रेड फेयर में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद सभी ने ट्रेड फेयर के विभिन्न् स्टॉलों का भ्रमण किया और आयोजन की तारिफ की। इस अवसर पर झारखंड चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…………
जैन मुनि 108 प्रांजल सागर 14 साल बाद पहुंचे जन्मभूमि झुमरीतिलैया, हुआ स्वागत