धनबाद। धनबाद में निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के समीप मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस प्रयागराज महाकुंभ से पश्चिम बंगाल लौट रही थी। निरसा थाना क्षेत्र के तेतुलिया मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़िए…………
कांग्रेस के हाथ सीधे तौर पर अलगाववादियों देश के दुश्मनों के साथ: मुख्यमंत्री साय