कोडरमा (अरुण सूद)। अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा के नेतृत्व में झुमरी तिलैया स्थित बाजार समिति में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। बाजार समिति में बिना अनुमति के दो लोगों द्वारा स्थायी व एक के द्वारा अस्थाई तौर पर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप कुमार मीणा द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया गया। एसडीएम मीणा ने बताया कि अतिक्रमण होने से बाजार समिति में कई प्रकार की समस्याएं जैसे पार्किंग, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा जैसी स्थिति थी। जिसे अंचल अधिकारी कोडरमा, थाना प्रभारी झुमरी तिलैया व बाजार समिति के सचिव की उपस्थिति में हटाया गया। एसडीएम मीणा ने सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिये कि भविष्य में इस तरह का अतिक्रमण नहीं करेंगे।
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार समिति अंतर्गत जिन दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है, या जिन दुकानदारों का किराया बाकी है, उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए सटिफिकेट केस किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बाजार समिति के बाहर में भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, उनका जांच करते हुए चिन्हित किया जायेगा।
बाजार समिति को विकसित करने के लिए बनाया जा रहा है प्लान: अनुमंडल पदाधिकारी एसडीएम मीणा ने बताया कि बाजार समिति की हमेशा साफ सफाई कराई जायेगी, साथ ही बाजार समिति के दीवारों का रंग रोगन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाजार समिति अंतर्गत खाली दुकानों को आवंटित प्रस्तावित है, जिसका प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि बाजार समिति को विकसित करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है ताकि बाजार समिति को ओर बेहतर बनाया जा सके।
मौके पर अंचल अधिकारी कोडरमा अनिल कुमार, थाना प्रभारी झुमरी तिलैया, बाजार समिति के सचिव व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए….