बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिला मुख्यालय के खस्ताहाल गौरव पथ जिसके ठीक सामने जिले का वीवीआईपी सर्किट हाउस है जहां मुख्यमंत्री, विधायक सहित सभी वीआईपी ठहरते हैं. यह सड़क झारखंड को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस मुख्य सड़क से होकर ही प्रतिदिन जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ और जिले के सभी अधिकारी अपने संयुक्त जिला कार्यालय जाते हैं लेकिन जनता की परेशानी से इनका कोई सरोकार नहीं है.
छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल कृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी, जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बिहारी पाल, संतोष चौरसिया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, पवन सिंह, कृष्णा सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने धान का रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़िए…