बलरामपुर, अनिल गुप्ता : अगर आपके बच्चे पानीपुरी अथवा अंजान ठेले पर कुछ खाने के शौकीन है तो, उन्हें अकेले ना भेजे. फुर्सत निकालकर घर के बड़े बुजुर्गों के साथ भेजें. अन्यथा उनके साथ होने वाले किसी भी घटना के जिम्मेदार आप खुद होंगे. ऐसा ही एक घटना रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 3 एक्सचेंज ऑफिस के पास संतोष गुप्ता ठेकेदार के पुत्र के साथ घटी है. बच्चा पांचवी क्लास में शिशु मंदिर का विद्यार्थी है. घटना आज से लगभग 15 दिन पहले का है. संतोष गुप्ता का नाबालिग लड़का वार्षिक परीक्षा का एग्जाम देकर घर के अंदर जैसे ही जाने लगा उसे एक पानीपुरी वाला दिखा. चंचल लड़के ने घर से पैसा लिया और पानीपुरी खाने निकल गया. पानीपुरी खा ही रहा था कि ठेलेवाले ने प्याज काटने वाले चाकू से प्याज काटते हुए कहा कि हमको पैसे की आवश्यकता है, नहीं दोगे तो तुम्हारा बाल काट देंगे. लड़का डर गया और कहा अभी मेरे पास पैसा नहीं है. मैं बाद में दूंगा और लड़का डर के मारे दूसरे दिन घर में रखें 1070 रू. निर्धारित समय के अनुसार डरा सहमा मासूम पानीपुरी बेचने वाले को दे दिया.
बाद में जब घरवालों को पैसा नहीं मिलने लगा तो उन्होंने अपने पुत्र से पूछा तो, उसने अपने पिता को सच-सच बता दिया. बच्चे ने कहा, वह मुझे धमकी दे रहा था जिसकी वजह से मैंने पैसा चुराकर उस पानीपुरी वाले को दिया. इसी बात को लेकर आज दोपहर लगभग 3:30 बजे आरोपी पानीपुरी वाले को पकड़कर जब संतोष गुप्ता ने प्रेमपूर्वक पूछा कि क्यों मेरे बच्चे से इतना पैसा लिए हो. पहले तो वह मुकर रहा था परंतु जब सख्त लहजे में सवाल किया गया तो उसने कहा, मुझे पैसे की जरूरत थी मैं लिया था, मैं ला कर देता हूं और अपनी दुकान छोड़कर आरोपी फरार हो गया. आरोपी को खोजा गया लेकिन नहीं मिला.
सूत्रों से पता चला कि पानीपुरी वाला झारखंड प्रदेश में कहीं भाड़े पर रहता है. उसकी तलाश नगरवासी कर रहे हैं. मगर वह मिल नहीं रहा है. रिपोर्ट करने की बात पर संतोष गुप्ता ठेकेदार ने कहा कि मेरा बच्चा बहुत डरा हुआ है. पुलिस को देखकर उसे ऐसे भी डर लगता है. मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करूंगा.
बस स्टैंड में चर्चा का बाजार रहा गर्म
अभी तक तो काफी कम लोगों तक यह बात फैली थी, इधर प्रशासनिक पुलिसबल परशुराम जन्मोत्सव और ईद के त्योहार अच्छी तरीके से निपट जाए, थाना प्रभारी संतराम आयाम एवं पूरा बल हर चौक-चौराहों पर तैनात था. शोभा यात्रा के साथ-साथ शांति बनाने में व्यस्त था. वहीं दूसरी तरफ बस स्टैंड में यह करामात हो रहा था. स्थानीय लोगों की पहल से पानीपुरी वाले से पैसा वापसी का दबाव बनाया गया और कहा गया कि आइंदा से इस तरह की गलती ना हो और यहां से चुपचाप निकल जाओ. तुम जैसे लोगों को हम लोग गांव में नहीं रहने देंगे. इतना सुनते ही भीड़ देखकर पैसा देने के बहाने से आरोपी रफू-चक्कर हो गया.
प्रशासन सतर्क है होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी
इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि द्वारा थाना प्रभारी संतराम आयाम से बात की गई तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि एक मासूम से इस तरह की हरकत कौन कर रहा है. उन्होंने तत्काल पता करने की कोशिश की है पर आरोपी पानीपुरी वाला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा, जो बाहरी लोग नगर में किसी तरह का गैरकानूनी हरकत करते हैं. उनके साथ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हम अब सभी बाहरी ठेलेवालों की जांच करेंगे. वह कहां से आए हैं. कैसे आए हैं और थाने में उसकी पूरी डिटेल जमा होगी. उसके बाद ही वह शांतिपूर्ण ढंग से अपना व्यवसाय कर सकते है. इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़िए…
Balrampur: नगर में धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद