बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल सोमवार को जांच के दौरान दो ट्रकों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिला है। पुलिस द्वारा जब उक्त विस्फोटक सामग्रियों के परिवहन के संबंध में चालकों से दस्तावेज मांगे गए तो चालकों द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों ट्रकों में लोड भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट को जब्त कर लिया है।
विस्फोटक सामग्री की कीमत 25.50 लाख
ज्ञात हो कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर भी जांच बढ़ा दी गयी है। इसी बीच सोमवार को अमर सिंह कोमरे द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना के सामने वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान ट्रक (सीजी15सीएस9094) एवं (सीजी15एसी5138) को रोका गया। पुलिस ने जब दोनों वाहनों की तलाशी ली। दोनों वाहनों में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट लदे हुए थे। इस संबंध में जब वाहन चालक मुन्ना, यादव निवासी सोनभद्र उत्तर प्रदेश व ननदेव तिवारी तथा सूरज कुमार दोनों झारखंड निवासी से पूछताछ करते हुए उनसे वैध दस्तावेजों की मांग की गई लेकिन कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक सहित विस्फोटक सामिग्रयों को जब्त कर लिया है। जब्त विस्फोटक सामग्री की कीमत 25 लाख 50 हजार रूपये आंकी गयी है। वहीं आरोपियों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियिम के तहत कार्यवाई की जा रही है।
ये भी पढ़िए……
भाजपा ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मप्र के उम्मीदवारों की सूची जारी की