बलरामपुर, अनिल गुप्ता: अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है कि बलरामपुर जिला के वन परीक्षेत्र कुसमी अंतर्गत ग्राम गोपातु निवासी मंगरा नगेसिया उम्र करीब 65 वर्ष एवं उनकी पत्नी गेंदिया बाई आज सुबह करीब 9 बजे हिंडालको आदित्य उद्यान पार्क के पीछे जंगल मे लकड़ी लेने गए थे. उसी समय तीन भालू एक साथ अचानक उनपर हमला कर दिया. हमले में मंगरा नागेसिया का हाथ एवं पैर पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया और गेंदिया बाई का चेहरा एवं पूरे शरीर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर वन विभाग एवं पुलिस स्टाफ और डॉक्टर मौजूद. बताया जा रहा है कि घटना पहले भी हो चुकी है, परंतु इस बार महिला की मौत हो जाना काफी गंभीर विषय प्रतीत होता दिखाई दे रहा है, जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: पचावल के ग्रामीणों ने मशीन से डबरी खुदाई को लेकर बलरामपुर कलेक्टर से की शिकायत