बलरामपुर, अनिल गुप्ता। तीन दशक के बाद भी नगर पंचायत क्षेत्र में पीडीएस भवन नहीं बन पाया है जिससे यहां राशन वितरण में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों के द्वारा पीडीएस भवन की मांग की गई परंतु अब तक पीडीएस भवन नहीं बनने से प्रत्येक माह राशन दुकानदार एवं राशन कार्डधारियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र रामानुजगंज में 2300 के करीब राशन कार्डधारी हैं। राशन का वितरण नगर में दो स्थानों पर किया जाता है जिसमें बुद्धूटोला स्कूल के पास एवं नगर के वार्ड क्रमांक 12 किराए के भवन संचालित हो रहा है परंतु वर्तमान में किराया बहुत ज्यादा बढ़ जाने से राशन दुकानदारों को किराया देना मुश्किल हो रहा है। जैसे तैसे करके राशन दुकानदारों के द्वारा किराया का वहन किया जा रहा है। वही सुव्यवस्थित पीडीएस भवन नहीं रहने का राशन के भंडारण एवं वितरण में भी परेशानी हो रही है।
पीडीएस भवन के अभाव से राशन कार्डधारी होते हैं परेशान
पीडीएस भवन नहीं होने के कारण राशन लेने में कार्डधारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। पहले जहां चांदनी चौक के समीप करीब तीन दशकों से राशन कार्ड दुकान संचालित होता था वहीं अब वार्ड क्रमांक 12 के एक गली में संचालित हो रहा है। जहां राशन कार्डधारियों को खड़ा रहना भी मुश्किल होता है।