नई दिल्ली। चेक बाउंस के मामले में फंसी अभिनेत्री अमीषा पटेल के मामले में सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिकायकर्ता अजय कुमार सिंह की तरफ से पेश गवाह से जिरह नहीं हो सका। अभिनेत्री के वकील ने इसके लिए कुछ और समय मांगा। इसका अजय के वकील ने विरोध किया।
अजय के वकील का कहना था कि गवाह देने वाला व्यक्ति पिछले दो दिनों से कोर्ट आ रहा है इसलिए अब उन्हें डिस्चार्ज किया जाए। इसके बाद अदालत ने अजय के अधिवक्ता के अनुरोध को स्वीकार करते हुए गवाह को डिस्चार्ज कर दिया। अब अगली तिथि को प्रार्थी (अजय) की ओर से गवाह नंबर दो को प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें कि पिछली सुनवाई में कुछ ऐसा ही हुआ था। अजय की तरफ से एक गवाह को प्रस्तुत किया गया था। उस दौरान अमीषा के वकील ने कहा था कि उनकी अभी उतनी तैयारी नहीं है कि वह गवाह से जिरह कर सके या उसका क्रॉस एग्जामिनेशन कर सके। अधिवक्ता ने इसके लिए कोर्ट से कुछ समय की मांग की थी। इस पर अदालत ने नाराजगी जताते हुए अभिनेत्री पर पांच सौ रुपये हर्जाना लगाया था और सुनवाई के लिए अगली तारीख सात अगस्त को निर्धारित की थी।
क्या है पूरा मामला

आरोप है कि अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये लिए थे। समझौते के अनुसार, जब फिल्म जून, 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्टूबर, 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने उनपर मुकदमा किया। अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर, 2018 को सीजेएम कोर्ट में शिकायत वाद दाखिल किया था।
