बलरामपुर, अनिल गुप्ता। कन्हर नदी सूख चुकी है। अब पेयजल की समस्या से निपटने के लिए बावड़ी खुदाई जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया था। अब उसी भरोसे पर खरा उतर रहे है। नगर पंचायत सीएमओ दीपक इक्का, नगर पंचायत के इंजीनियर विनोद यादव, पंप चालक प्रवीण कुमार, श्रमिक गिरधारी राम द्वारा आज सुबह से ही बुलडोजर से नदी में बावली खोदने का काम शुरू हो चुका है। आज जब ऑफबीट के प्रतिनिधि ने चिलचिलाती धूप में जा कर देखो तो नगर पंचायत के सीएमओ सहित उनका पूरा अमला नगर के लोगों को प्यास बुझाने के लिए पसीना बहा रहे थे।
इस संबंध में नगर पंचायत रामानुजगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक इक्का ने बताया कि इस प्रकार पिछले वर्ष हम लोगों ने कन्हर नदी में खुदाई करके पेयजल की व्यवस्था की थी और पूरे गर्मी के मौसम में नगर के वासियों को पेयजल की समस्या नहीं होने दिया था उसी प्रकार इस वर्ष भी हमारा पूरा कोशिश रहेगा की नगरवासियों को पेयजल से जुड़ी किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

ये भी पढ़िए….
