बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम चरगड़ बेलभंडार में विवाहिता युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात मौत हो गई। विवाहिता के पति ने जहां फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया वहीं विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप बेटी के पति एवं परिजनों पर लगाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए रामचंद्रपुर थाना में मर्ग कायम कर रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरा रवि उम्र 22 वर्ष ग्राम तारकेश्वरपुर की शादी 14 माह पूर्व चरगढ़ बेलभंडार के विजय रवि से हुई थी। मीरा के पिता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मीरा को उसके पति के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। पिता ने बताया कि पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया था कि पंचायत के द्वारा सुलह समझौता कराया गया था। आगे उन्होंने बताया कि बीती रात 10 बजे दमाद का फोन आया। उन्होंने कहा कि मीरा फांसी लगा ली है। यह बात सुनकर जैसे मैं सदमे में चला गया, उनसे मैने कहां उसे फांसी से मत उतरना लेकिन जब मैं घटनास्थल में पहुंचा तो शव को पहले से ही उतारकर नीचे रख दिया था।
मीरा के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस रस्सी से फांसी लगाया गया था उसका फंदा इतना छोटा था कि उसमें फांसी लगाना संभव नहीं था। जिस परिस्थिति में बेटी मृत पड़ी मैंने देखा उससे बिल्कुल नहीं लग रहा था कि बेटी ने आत्महत्या की है। मेरी बेटी फांसी नहीं लगा सकती उसकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी आज सुबह रामचंद्रपुर थाने में दी गई जिसके बाद घटना पर मर्ग कायम कर डॉक्टरों की टीम से 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में पोस्टमार्टम कराया गया वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई की गई। मीरा के स्वजनों के द्वारा मीरा के 4 माह की गर्भवती होने की भी बात कही जा रही है जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा।
कुएं में 1 माह पूर्व बेटी गिरी थी नहीं दी थी जानकारी
मीरा 1 माह पूर्व कुएं में पानी भरने के दौरान गिर गई थी परंतु पति के द्वारा मायके के लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी। मीरा जब मायके गई एवं दर्द होने की बात बताई तब मायके के लोगों ने पूछताछ किया तब इस बात का खुलासा हुआ।
सोमवार को वीडियो कॉलिंग में स्वजनों से की थी बात
मीरा के मायके में सोमवार को छठी का कार्यक्रम था जिसमें उसे सम्मिलित होना था परंतु वह नहीं जा पाई थी तो शाम को वीडियो कॉलिंग में हंसी खुशी अपने स्वजनों से बात की थी। मीरा ग्रामीण विकास बैंक में कार्य करती थी।
इस संबंध में एसडीओपी नारद सूर्यवंशी ने कहा कि घटना पर मर्ग कायम कर डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराई गई वही कार्यपालक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई हुई। घटना की विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़िए…