रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : बलरामपुर रामानुजगंज के जिला पंचायत के सभापति भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष का बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में जब सभापति राजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सत्य बात है, ग्राम पंचायत भोरमाल में छोटे बच्चे रोड के बीचो बीच ईट का विकेट लगाकर, लकड़ी के बैट से क्रिकेट खेल रहे थे, तो मुझे भी उन्हें देखकर जोश आ गया और उन बच्चों के साथ क्रिकेट खेल ही रहा था कि किसी ने वीडियो बनाकर बनाकर सोशल मीडिया अपलोड कर दिया. वायरल हो गया है.
आगे उन्होंने कहा कि वैसे भी मैं फुटबॉल क्रिकेट का बड़ा शौकीन आदमी हूं, मुझे जहां भी मौका मिलता है मैं खेलने का प्रयास करता हूं. मुझे इन खेलों से इतना लगाव है कि ग्राम मितगई, ग्राम भोरमाल, नगरा, आरागाही एवं पिपरोल में फुटबॉल का सैकड़ों प्रतियोगिता करा चुका हूं. मैं खुद पढ़ाई के दरमियान फुटबॉल खेलने जबलपुर, इंदौर, अमरकंटक जाया करता था. लोगों का प्यार और स्नेह मुझे मिलता गया और आज भी मिल रहा है. जिसकी वजह से अब मैं खेल नहीं पाता क्योंकि जनता की जिम्मेदारी उनकी आवश्यकता पर मेरी विशेष नजर होती है और उसे पूरा करना अपना कर्तव्य समझता हूं.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: बजट के अभाव में रुका है पुल की मरम्मत का काम, हादसे को दे रहा निमंत्रण