रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: सावन के पहले सोमवार को नगर के बस स्टैंड स्थित सबसे प्राचीन शिवालय सहित नगर के सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा. वही आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर घाट कन्हर नदी से जल उठाकर बाजे गाजे एवं हर हर महादेव के नारे के साथ पहाड़ी मंदिर एवं तातापानी के तप्तेश्वर धाम में जल चढ़ाया.
सावन के पहले सोमवार को नगर के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार पूजा-अर्चना के लिए लग गई. वही नगर के महामाया मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर सहित वार्ड क्रमांक 13 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर वार्ड क्रमांक 1 के दुख हरेश्वर महादेव एवं तहसील के पीछे वार्ड क्रमांक 5 के शिवालय में भी भक्तों की पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. आज भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था.
नगर के वार्ड क्रमांक 13,14 और 15 में कांवरिया संघ के अध्यक्ष रोहित चौरसिया एवं उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, सुरेंद्र कश्यप, मिस्टर ठाकुर, शिव प्रसाद कश्यप सहित समिति के अन्य लोगों ने बताया कि विगत 8 वर्षों से हम लोगों के द्वारा हजारों की संख्या में कनहर नदी से जल उठाकर पहाड़ी मंदिर शिवलिंग में जल चढ़ाया जा रहा है. इस दौरान पहाड़ी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया. आयोजन में पार्षद राजेश सोनी एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे का विशेष सहयोग रहा.
तप्तेश्वर धाम पहुंचे श्रद्धालु
आज सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु मां महामाया मंदिर घाट कनहर नदी से जल उठाकर तातापानी तप्तेश्वर धाम पैदल जाकर जल चढ़ाया. सुबह से ही श्रद्धालुओं का पैदल जाने का सिलसिला जारी रहा जो दोपहर तक चलता रहा. इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के सेवा में विभिन्न संगठन के लोग खड़े रहे जिनके द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़िए…..
ईरान में टूटेगी बरसों पुरानी परंपरा, अब महिलाएं भी स्टेडियम के अंदर फुटबाल लीग मैच देख सकेंगी