रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित कुम्हार मोहल्ले का जर्जर पुलिया कभी भी बड़ी दुर्घटना का करण बन सकता है, अगर इसे जल्द मरम्मत नहीं करवाया गया तो राहगीरों की समस्या बढ़ सकती है. यह पुल दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है. इस पुलिया में चौबीसों घंटे चार पहिया वाहन समेत ट्रैक्टर और मोटर साईकल आना जाना लगा रहता है. ऐसे में अगर कोई घटना हो जाए तो भारी क्षति हो सकती है.
बजट के अभाव में रुका है काम: विश्वकर्मा
वार्ड पार्षद राजनाथ विश्वकर्मा से हमारे प्रतिनिधि ने बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी चिंता मुझे पहले से है और इसका टेंडर पास हो चूका है मगर बजट के अभाव में काम प्रारंभ नहीं हो पा रहा है. अब नया बजट आएगा तो जल्द से जल्द इस पुलिया का मरम्मत करवाया जाएगा. मरम्मत के लिए 1,70,000 एवं साथ में यही समीप के नाली के लिए 70,000 की स्वीकृति हो चुकी है. टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है बजट आने के बाद मैं किसी कीमत पर भी जल्द से जल्द यह काम प्राथमिकता के तौर करवाऊंगा.
ये भी पढ़िए…..
Balrampur: जल संसाधन विभाग की अनदेखी से कन्हर एनीकेट का व्यर्थ बह रहा पानी