रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर की छात्रा उमा सोनी के द्वारा बीते वर्ष कक्षा बारहवीं की परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त किया था, वहीं जिले में पहला स्थान था जिसे प्रोत्साहित करने एवं आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके इसके लिए विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा उमा सोनी को 1 लाख का चेक प्रदान किया. उमा इंजीनियरिंग गवर्नमेंट कॉलेज बिलासपुर से बीटेक की पढ़ाई कर रही है. ग्राम रजखेता के सुभाष चंद्र सोनी की पुत्री उमा सोनी शुरू से मेधावी छात्र रही है. शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय वाड्रफनगर में पढ़ते हुए कक्षा 12वीं में पूरे छत्तीसगढ़ के मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त की थी. उमा को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने एवं उसका पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके इसके लिए विधायक के द्वारा बुधवार को 1 लाख रुपय का चेक प्रदान किया.
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि हम सबके लिए बहुत खुशी एवं गौरव की बात है कि हमारे जिले की बेटी 12वीं की मेरिट लिस्ट में दसवां स्थान प्राप्त की थी. बेटी निश्चित रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी. सिंह ने कहा कि हमारे जिले के मेधावी बेटा-बेटियां के पढ़ाई के लिए आर्थिक कारण बाधा बनती है, तो हर समय में उनकी मदद के लिए तैयार हूं. मुझे बहुत खुशी होती है. जब मैं बेटा बेटियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद कर पाता हूं. सिंह के द्वारा पूर्व में भी कई मेधावी छात्र छात्राओं को आर्थिक मदद प्रदान की गई है.
ये भी पढ़िए….