बलरामपुर। जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के छतवा गांव में हुए गौ हत्या मामले पर संतुष्टि जनक कार्रवाई नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आवाहन पर आज रंगीला चौक बस स्टैंड रामानुजगंज में विरोध प्रदर्शन कर एवं नगर भ्रमण कर अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने आरोपियों पर धर्म विरोधी एवं सांप्रदायिक दंगा भड़काने एवं आरोपी के घर से जो गौ माता के अवशेष बरामद किए गए थे जिसपर आरोपी द्वारा स्वयं से पूर्व में भी गौ हत्या कर गौ मांस खाने की बात कही गई थी इसके लिए उसकी घर की खुदाई कर अन्य अवशेष बरामद एवं जांच की मांग रखी गई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ललन कुशवाहा ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में केवल उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जा रहा था लेकिन उचित कार्रवाई न होने के फल स्वरुप 6 आरोपी को बीते दिन न्यायालय द्वारा जमानत मिल गया। जिस पर आक्रोशित जनता को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
जिला संयोजक बजरंग दल जशु केसरी ने बताया कि जब-जब गौ, धर्म एवं आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तब तब बजरंग दल मजबूती से इनके विरोध में खड़ा मिलेगा। उक्त कार्यक्रम में सूरजपुर जिला संयोजक सुजीत सिंह भी अपनी उपस्थिति दर्ज किये
एवं जिला मंत्री अभिषेक मिश्रा, प्रखंड मंत्री आशीष चौबे, प्रखंड संयोजक नयन गुप्ता, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख निहाल कश्यप, नगर संयोजक सुशील मेहरा, नगर गौ रक्षा प्रमुख सूरज कश्यप, नगर शाह संयोजक सौरभ श्रीवास्तव, समाजसेवी आकाश तिवारी विद्यार्थी प्रमुख रंजन शर्मा, आशीष सिंग, प्रचार प्रसार प्रमुख अंशुल केसरी पुष्पेंद्र यादव एवं सैकड़ो की संख्या में जिला वासी एवं बजरंगी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
ये भी पढ़िए….
बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बलरामपुर जिले के दो छात्रों ने टॉप टेन लिस्ट में बनाई जगह