हजारीबाग : हजारीबाग के टाटीझरिया में पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला है, हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग स्थित पंडवा नदी के पुरानी पुल के नीचे पिलर के पास एके-47 रायफल का 56 खोखा, 148 कारतूस और 16 हैंडग्रेनेड के साथ अन्य हथियार बरामद किए गए. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. दरअसल पुल के नीचे हथियारों का जखीरा होने की गुप्त सूचना टाटीझरिया पुलिस को मिली. पंडवा नदी पहुंचने पर पुरानी पुल के नीचे पिलर के पास पानी की धार के बगल में बंदूक की गोली जैसी कोई धातु पुलिस को दिखाई दी.
इसके सत्यापन के लिए वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई. फिर एसपी मनोज रतन चौथे के निर्देश पर विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने जांच टीम गठित कर वहां भेजा. पहले वहां 10 खोखा दिखाई दिया. उसके बाद पुलिस ने कीचड़ में सना सीमेंट का बोरा मिला. उसमें जंग लगा हुआ 16 निष्क्रिय हैंडग्रेनेड बॉडी, आठ पीस ग्रेनेड का बेस प्लग, दो पीस ग्रेनेड का स्प्रिंग, नौ पीस ग्रेनेड का स्ट्राइकर, नौ पीस ग्रेनेड की चाबी, दो पीस जंग खाया 303 राइफल और 148 कारतूस बरामद किए गए. कारतूस की पेंदी पर 7.62 ऑफ वी लिखा हुआ था. जंग लगा हुआ एके-47 रायफल का 56 खोखा, जंग लगा हुआ 12 बोर के दो जिंदा कार्टिज भी मिले. एक बेलनाकार पाइप, एक शंक्वाकार कील, एक पतला रड और एक नट, जिसकी एक तरफ बोल्ट लगा हुआ बरामद किया गया.
शुक्रवार को थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन हथियारों से टाटीझरिया में बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश थी. प्रयास सफल नहीं होने पर हथियारों को नदी में छुपा दिया गया और बड़ी घटना होने से बच गई. पुलिस जांच में जुटी है जल्द इसका खुलासा किया जाएगा. इस संबंध में थाना कांड संख्या 47/22 एवं धारा 25(1) (ए) 25/26/27/28 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में एसआई अरविंद साव, एएसआई विजय सिंह, ब्रह्मदेव यादव और चौकीदार भुनेश्वर यादव शामिल थे.