कोडरमा, अरुण सूद। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की प्रखर नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक के खिलाफ कानून, भारतीय दंड संहिता का सरलीकरण जैसे कड़े और बड़े फैसले लेकर मोदी जी ने कांग्रेसी राज के पाॅलिसी पैरालाइसिस को खत्म किया है। साथ ही जी-20 की अध्यक्षता, योग और आयुर्वेद को अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा, भारतीय डिजिटल पेमेंट एवं भारतीय मुद्रा की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता, रक्षा और सूचना तकनीक के क्षेत्र में आयातक से उत्पादक और निर्यातक तक की यात्रा, अधिकांश चीजों के उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता आदि उपलब्धियों से भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा मिली है।
झुमरीतिलैया नगर पर्षद क्षेत्र की गुमो बस्ती और बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र ने हमेशा राह दिखाई है। यहां के जागरूक मतदाता किसी कीमत पर देश के विकास की गति को अवरुद्ध होने नहीं देंगे, भारत के सांस्कृतिक वैभव की पुनस्र्थापना के प्रयासों को हतोत्साहित नहीं करेंगे। ऊपर से भाजपा विरोधियों के कई मंसूबे ऐसे हैं जिन्होंने कोडरमा की शांतिप्रिय और विकास की ख्वाहिश रखनेवाली जनता को सशंकित कर दिया है। कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा धारा 370 की पुनर्वापसी, एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण में सेंधमारी कर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण, विरासत कर आदि की तैयारी ने जागरूक मतदाताओं को सतर्क कर दिया है। अब मतदाताओं ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को कोई मौका नहीं देने का सुस्पष्ट निर्णय कर लिया है।
मौके पर रवि मोदी, प्रकाश राम, चन्द्रशेखर जोशी, अरशद खान, रमेश हर्षधर, राजेश सिन्हा, संजय शर्मा, नवीन चैधरी, अंकित गुप्ता, सुधांशु यादव, ओम प्रकाश दास, राजू यादव, सपन कुमार, सत्येंद्र यादव, प्रदीप सिंह, रामजी वर्मा, अनिल शर्मा, भरत लाल पांडेय, राजीव सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता जनसंपर्क में शामिल थे।
ये भी पढ़िए…..