रामगढ़। बाप और बेटे के बीच का झगड़ा जब सड़क पर आ जाता है, तो उसका खामियाजा आम नागरिकों को भी भुगतना पड़ता है। रामगढ़ शहर में भी ऐसे ही एक वारदात बुधवार की रात गोलपर मोहल्ले में हुई। यहां अपने बाप से नाराज बेटे ने सड़क पर ही अपनी नई बाइक को फूंक दिया।
बाइक में लगी आग कितनी तेज थी कि मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। कुछ समय तक तो ऐसा लगा कि बाइक में विस्फोट ना हो जाए और उठती हुई लपटें, किसी दूसरे घर को जलाकर राख न कर दे। मोहल्ले वासियों ने आनन फानन में बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। साथ ही इसकी घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने युवक अफरोज को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़िए…..