कोडरमा। राज्य में विधानसभा के चुनावी रण में कूदने की तैयारी में जुटे लोगों का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार सुबह विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे। कोडरमा की निर्वाची पदाधिकारी सह कोडरमा एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि शुक्रवार से नामांकन पत्र भरे जायेंगे। इसकी तैयारी हो चुकी है। दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र जमा होगा। 25 अक्टूबर तक नामांकन भरे जायेंगे।
नाम निर्देशन की संवीक्षा 28 अक्टूबर है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि कोडरमा में कुल मतदाताओं की संख्या 405190 है जिनमे पुरुष मतदाता 205226 और महिला मतदाता 199961 हैं। कोडरमा में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है। इधर नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर की बेरिकेडिंग कर ली गयी है। इधर तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लिया गया।
उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया की सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। हेल्प डेस्क स्थापित करने कहा गया। सभी तरह की तैयारियां पूर्ण करने की बात कही। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम के लिए पॉलिटिकल कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम के लिए स्थल का जायजा लिया गया और इसकी तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साफ-सफाई, बिजली, पेयजल शौचालय इत्यादि सभी प्रकार की सुविधाएं सुदृढ़ करने का निर्देश दिये।
ये भी पढ़िए……
चुटूपालू घाटी में ट्रेलर पलटा, चपेट में आई बाइक व इनोवा कार, एक की मौत