कोडरमा, अरुण सूद। इसमें देश के 16 राज्यों से 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजक और उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमें लोकल होंगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, केरला, उत्तराखंड, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, बिहार, पाण्डुचेरी, मुंबई, राजस्थान, झारखंड, असम, एआईआईबी विदर्भ आदि टीमें शामिल रहेंगी।
मैन ऑफ द मैच को मिलेगी स्मार्ट वॉच
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को दो लाख रुपये नकद पुरस्कार और ट्राफी दिया जाएगा। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 60 हजार रुपये और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में स्मार्ट वाच दिया जाएगा। मैच ऑफ दी सीरीज बैटिंग और बॉलिंग दोनों की कैटेगरी में दो-दो खिलाडय़िों को दिए जाएंगे। इसमें 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार के साथ ही एलईडी टीवी दी जाएगी। बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद रविकिशन शुक्ला करेंगे।