बलरामपुर, अनिल गुप्ता: हृदय रोग से पीड़ित अक्षिता को चिरायु योजना के तहत नई जिंदगी मिली. उसका राजधानी के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ. दरअसल बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सावित्रीपुर आंगनबाड़ी खास में दर्ज बच्ची अक्षिता कुजूर (3 वर्ष), पिता राफेल कुजुर को दिल में छेद था. चिरायु योजना के तहत चिरायु दल (टीम बी) वाड्रफनगर डॉक्टर धनंजय गुप्ता, डॉक्टर संजना राज एवं बाबा प्रकाश बघेल फार्मासिस्ट के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग के दौरान दिल में छेद होने की पुष्टि हुई. इसके बाद बच्ची के माता-पिता को बुलाकर चिरायु योजना के द्वारा नि:शुल्क सर्जरी के बारे में जानकारी दी गई एवं उनको समझाया गया कि इसे रायपुर में भेजकर इलाज कराना उचित है.
इसके बाद बच्ची को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रायपुर श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में भेजकर सफल सर्जरी कराया गया. ऑपरेशन के बाद बच्ची अब बिल्कुल स्वस्थ है. इस योजना से बच्ची के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान आया है. बच्ची के माता-पिता बहुत खुश हैं एवं शासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दिल से आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़िए….
Ramanujganj: हाथियों ने चरवाहे को बेरहमी से कुचला, रात में जंगल पहुंचे विधायक, सुबह जंगल में मिला शव