रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के वार्ड क्रमांक 11 मध्य बाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर वर्षो पूर्व से स्थापित भगवान भोलेनाथ के स्थल का पुनर्निर्माण एवं भगवान भोलेनाथ के नए स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान श्री हनुमान मंडली की देख-रेख में संपन्न हुआ. इस दौरान सुबह से ही भक्तों का तांता हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लगा रहा.
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 11 मध्य बाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर नगर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, यहां पूर्व में स्थापित भगवान भोलेनाथ के स्थल का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग लंबे समय से नगरवासियों द्वारा की जा रही थी. नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के विशेष प्रयास से भगवान शंकर के पूर्व स्थापित स्थल का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण होने के बाद भगवान भोलेनाथ के नए नर्मदेश्वर स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बृहद आयोजन हनुमान मंडली की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान क्रम मंदिर की प्रातः आरती के बाद सुबह से ही प्रारंभ हो गया क्रमानुसार सुबह 10 बजे से विभिन्न तरह के अधिवास सम्पन हुए तो वहीं दोपहर बाद रुद्राभिषेक, श्रृंगार, पूजन का कार्यक्रम हुआ ततपश्चात शाम को हवन, आरती के साथ पूर्णाहुति हुआ.
भगवान नर्मदेश्वर महादेव के प्राण प्रतिष्ठा का संपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान शहर के विद्वान आचार्य नंदकुमार पांडे एवं हनुमान मंदिर के पुजारी धनंजय पांडे के द्वारा मुख्य यजमान राजेश गुप्ता, रमेश केसरी, इंदु केशरी के हाथों से सम्पन्न कराया गया. नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुए धार्मिक आयोजन को लेकर नगर वासियों का उत्साह देखते बन रहा था नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुए संपूर्ण धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अशोक केसरी, अजय गुप्ता, एसपी निगम, अजय केसरी, रमेश केशरी, आशीष गुप्ता, पवन गुप्ता, परमानंद गुप्ता, सुभाष केसरी, अनूप कश्यप, पंकज गुप्ता, मुकेश जयसवाल, मनीष गुप्ता, निशांत गुप्ता, शिवनाथ केशरी, जयप्रकाश केशरी, माधव कसेरा, जयगोविंद गुप्ता, मुकेश केशरी, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई.
भव्य भंडारे का हुआ आयोजन
भगवान भोलेनाथ के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए वही देर शाम को सामूहिक सुंदरकांड का पाठ के साथ कन्या भोजन एवं ब्राह्मण भोजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस दरमियान नप उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, रामशंकर दुबे, अशोक जैन, जगदम्बा गुप्ता, प्रमोद कश्यप, अशोक गोड़ सहित हजारों की संख्या में नगर वासियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई.
ये भी पढ़िए…..
Ramanujganj: टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर