कोडरमा, अरुण सूद। कोडरमा जिला फुटबॉल एसोसिएशन और टीम जेजे के संयुक्त तत्वाधान में जिला फुटबॉल लीग कराने को लेकर बुधवार को झुमरी तिलैया के सूर्या बैंक्वेट हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न टीमों के सचिव और कप्तानों ने शिरकत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा (बंटी) ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी वर्षों के बाद जिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुभारंभ किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले सभी टीमों को अपने-अपने क्लब का रजिस्ट्रेशन और प्लेयर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा टीम जेजे के संस्थापक जुगनू जयंत सिन्हा का भी भरसक प्रयास है कि युवाओं को खेल के माध्यम से एक उचित प्लेटफार्म मिले और आज उसी का परिणाम है कि टीम जेजे जिला फुटबॉल लीग में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के एक सहयोगी के रूप में कार्य करेगा।
नवनीत ने कहा कि यह उनका सचिव बनने के बाद पहला आयोजन होगा जिसे वे सब के सहयोग से ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि क्लब और प्लेयर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है। इस तय समय सीमा में सभी क्लब अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा ले। इस जिला फुटबॉल लीग को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद अब से जिले में स्कूल टूर्नामेंट, बेबी गोल्डन लीग और जिला गर्ल्स फुटबॉल टीम का गठन कर टूर्नामेंट कराए जाएंगे।
बैठक को जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र जयसवाल और उत्तम दासपाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से जिले में खिलाड़ियों की प्रतिभा भी दिखेगी साथ- साथ उनको एक प्लेटफार्म भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन का विचार लाने के लिए जिला फुटबॉल एसोसिएशन बधाई का पात्र है और उनसे जो भी यथासंभव हो सकेगा वह हमेशा इसके लिए तत्पर रहेंगे।
वही बैठक को जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजीव रंजन शुक्ला और कोषाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अली और गर्ल्स फुटबॉल विंग की मैनेजर अनिता कुमारी ने भी संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल एसोसिएशन इस तरह के आयोजन को लेकर दृढ़ संकल्प है और आने वाले भविष्य में यहां से कई प्रतिभाएं न सिर्फ राज्य बल्कि देश का मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बैठक में भारत बक्शी, सुरेंद्र यादव, उमेश यादव, अरुण कुमार , गतेंद्र कटारिया, श्रीकांत शर्मा (कांता), रोहित कुमार रघु, राहुल यादव, शशि पांडे, सूरज कुमार यादव, विवेक सोनी, युसूफ अंसारी, सुधीर कुमार, इंद्रजीत कुमार पांडे, शिव शंकर, आजाद राणा, सीताराम, बादल कुमार राणा, राजू सिंह, अमित सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।