कोडरमा, अरुण सूद। विश्व आदिवासी दिवस के पावन अवसर पर झारखंड आदिवासी महोत्सव अंतर्गत बागीटांड़ स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत एथलेटिक्स व तीरदांजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मेघा भारद्वाज शामिल हुईं। उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिला कल्याण पदाधिकारी नीली सरोज कुजुर और जिला खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने तीरंदाजी कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
इसके अलावे मौके पर विभिन्न प्रखण्डों के बालक-बालिकाओं की टीम ने 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर और 400 मीटर रिले व 100 मीटर रिले की दौड़ में अपनी उपस्थिति दर्ज की। जहां बालक वर्ग में 4×100 मीटर प्रथम स्थान पर विल्सन पॉल, सुमन हेसदा, शिव आनंद मरांडी, अमित उरांव, द्वितीय स्थान पर दीपक मरांडी, गोविंद हेमब्रॉम, समीर मुर्मू, निलेश कुजूर, तृतीय स्थान प्रमाण टोप्पो, अंकित लकड़ा, नीरज तिर्की, अश्विन टोप्पो वहीं 4×100 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रियंका कुमारी, राधिका कुमारी,पायल कुमारी, राधिका कुमारी द्वितीय स्थान पर जिज्ञासा कुजूर, नेहा पन्ना, अंजली इक्का, आयशा सौम्या, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी कुमारी, सरिता कुमारी, रानी कुमारी, मालती कुमारी वहीं 4×400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर संतोष सोरेन, गोविंद सोरेन, वंशी बेसरा, सुधीर सोरेन, वहीं द्वितीय स्थान पर रमेश कुमार, ननका अगेरी, अनिल अगेरी, सोनू अगेरी रहें, वहीं तृतीय स्थान पर मंगलमत्र इंगा पूर्ति, कांडे इंगा पूर्ति, सन्निक नाग, मनियाल नाग रहें, वहीं 4×400 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुमिता कुमारी, काटमेरी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार राधिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, राधिका कुमारी, पायल कुमारी वहीं तृतीय स्थान पर काजल कुमारी, आशा कुमारी, देवंती कुमारी, सोनी कुमारी रही, वहीं 100 मीटर बालक वर्ग में विल्सन पॉल सोरेन, द्वितीय स्थान पर अश्विन टोप्पो तृतीय स्थान पर रानल्स अंकित वहीं 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर अंजली इक्का द्वितीय स्थान पर सुमित कुमारी, तृतीय स्थान पर प्रियंका कोंगाड़ी, 200 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान कांडे एंगा पूर्ति, द्वितीय स्थान पर सुधीर सोरेन, तृतीय स्थान पर संतोष सोरेन वहीं 200 मीटर बालिका वर्ग में ममता कुमारी द्वितीय स्थान पर किरण पूर्ति, तृतीय स्थान पर सरिता पूर्ति रही 400 मीटर बालिका वर्गदौड़ में कश्मेरी कुमारी, फुलमनी केरकेट्टा, द्वितीय स्थान पर फुलमनी केरकेट्टा, तृतीय स्थान पर एंजेला नेहा पन्ना वहीं बालक वर्ग में मंगलमय इंग पूर्ति, द्वितीय स्थान पर गोविंद सोरेन, तृतीय स्थान पर मैनुअल नाग रहें। कार्यक्रम में विजेता होने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में मेडल एवं ₹5,000/ नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रजत पदक एवं ₹3,000/नगद पुरस्कार, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक एवं ₹2,000 नगद पुरस्कार दिया गया। उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में से एक तीरंदाजी व एथलिट कार्यक्रम में सभी प्रखण्डों से आए खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का स्वागत किया। आगे उपायुक्त ने विश्व आदिवासी दिवस से जुड़े इतिहास की जानकारी देने के अलावा कहा कि यह दिवस हमें प्रेरित करता है कि प्रकृति के प्रति प्रेम व आदिवासी लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने के साथ आदिवासी समाज की उपलब्धियों और योगदान के पद्चिन्हों पर चले।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में विशाल सिंह, सोनू कुमार, अमित राय, आदर्श कुमार, श्रेया कुमारी समेत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक समेत कई अन्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल करने में धीरेंद्र सिंह, शिवम राज, टिंकू कुमार विश्वकर्मा के देख देख में आयोजित करवाया गया।
ये भी पढ़िए…
सत्ता में आया तो सबसे बड़ा डिपोर्टेशन ऑपरेशन चलाऊंगा: पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प