हजारीबाग, संवाददाता : हजारीबाग शहर के झंडा चौक पर जब ढोल बजाती मुंबई की महिलाएं पहुंचीं और आर्ष कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने तलवारबाजी और लाठियों का करतब दिखाना शुरू किया, तो पंचमी को ही रामनवमी सरीखा समां बंध गया. वहीं रानी लक्ष्मीबाई के वेश में घुड़सवार लड़कियों और बुलेट सवार महिलाओं को देखने के लिए भी शहरवासी उमड़ पड़े. चौराहे पर महिला सशक्तीकरण की जब अनोखी छटा बिखरी, तो सनराइज ग्रुप की इस पहल और महिलाओं के कला-कौशल को शहरवासियों ने जी भरकर सराहा.
तस्वीरों में देखिए…..
ये भी पढ़िए…..
Hazaribag: तीन दिवसीय भव्य ध्वजारोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ