गाजीपुर, ऑफबीट संवाददाता : होली की मस्ती में अराजकता करना शरारती तत्वों को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के चंद घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव गाजीपुर’ का दिल होली के दिन कुछ बाइक सवार युवक उखाड़ ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शहर के लंका मैदान के पास मुख्य मार्ग के किनारे नगर पालिका परिषद की ओर से दो माह पूर्व सेल्फी प्वाइंट “आइ लव गाजीपुर” बनाया गया था। शहर में प्रवेश करते ही आमजन और राहगीर इससे रूबरू हो रहे थे, लेकिन शरारती तत्वों को यह रास नहीं आया। आई लव गाजीपुर लिखे अक्षर में लगे लाल रंग के दिल को शरारती तत्व होली के दिन उखाड़ ले गए। सोशल मीडिया पर बाइक सवारों का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक बाइक पर सवार तीन युवक दिल को ले जाते दिखाई पड़ रहे हैं।
शहर कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि मामले में फुल्लनपुर के रहने वाले आरोपी आशीष यादव, अभिजीत कुमार और सुमित पांडेय गिरफ्तार किए गए हैं। चौथा आरोपी अभी फरार है। इनकी बाइक भी सीज कर दी गई है। साथ ही क्षतिग्रस्त सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव गाज़ीपुर’ को दुरुस्त करा दिया गया है।
ये भी पढ़िए….
Jharkhand : जैक ने 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड का परीक्षा प्रोग्राम किया जारी