हजारीबाग : बीआसी बरही के कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखापाल संजय राणा का प्रभार छिन गया है. डीइओ सह झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग के डीपीओ उपेंद्र नारायण ने आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर संजय राणा को इचाक और पदमा का भी प्रभार दिया गया था. लेकिन उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया. उन्हें शोकॉज किया गया था. लेकिन उसमें भी लेखापाल का जवाब भी संतोषजनक नहीं मिला. उनके जवाब से यह पता चला कि वह सिर्फ बरही में ही कार्यों को प्राथमिकता देते रहे हैं.
पदमा और इचाक में उनके कार्य संतोषजनक नहीं हैं. ऐसे में उन्हें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चुरचू के लेखापाल प्रेमचंद राम को प्रभार देने का आदेश दिया गया है. इधर आरजेडीई सुमनलता टोपनो बलिहार ने भी कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखापाल संजय राणा के मामले पर संज्ञान लिया है. आरजेडीई से झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव कुमार सतपाल ने शिकायत की थी. आजेडीई ने डीइओ से कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखापाल संजय राणा से संबंधित जांच प्रतिवेदन मांगा है.
ये भी पढ़िए….