चतरा। सिमरिया विधानसभा का चुनाव जीतने के तीसरे दिन ही नवनिर्वाचित विधायक उज्जवल दास ने पत्थलगडा के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित मेराल पंचायत का दौरा किया। आजादी के बाद से लेकर अब तक किसी भी विधायक ने चुनाव जीतने के बाद यहां घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात नहीं की थी और एक साथ इतने गांवों का दौरा नहीं किया था। चुनाव जीतने के बाद आज उज्जवल दास मेराल के आधा दर्जन से अधिक के गांवों में पहुंचकर लोगों का आभार जताया।
विधायक का ग्रामीणों ने जनजातीय परंपरा के अनुरूप स्वागत किया। उन्हें पत्तों से बना मुकुट पहनाया गया। विधायक उज्जवल दास सर्वप्रथम जेहरा गांव पहुंचे। यहां आम ग्रामीणों से मुलाकात की। विद्यालय परिसर पहुंचे और बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। फिर रतुरवा, खैरा, सायल, चोपिया, बहेरा होते हुए उज्जवल दास सिरकोल सनगड़वा गांव भी पहुंचे। आभार यात्रा के तीसरे दिन घने जंगलों व पहाड़ों से घिरे मेराल पंचायत पहुंचे थे। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी प्रफुल्लित नजर आए और वे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया।
उज्जवल दास ने कहा कि वे नेता नहीं है गांव घर का बेटे हैं। वे सभी के दु:ख सुख में बराबर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग और समर्थन रहा तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मालूम हो कि मेराल चतरा और हजारीबाग का सीमांत इलाका कभी उग्रवादियों का मांद माना जाता था और यहां विधायक क्या बीडीओ और सीओ भी पहुंचने से कतराते थे। नवनिर्वाचित विधायक को देखकर ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गए।
ये भी पढ़िए………..
एसपी कोठी के पास जवान के घर से लाखों के गहने और नकद ले उड़े चोर