पलामू। शाहपुर के मंगरदाहा होकर डालटनगंज-गढ़वा मुख्य मार्ग पर लूट की घटनाएं नहीं रूक रही है। इस मार्ग पर अब भिखही में लूट की घटना हुई। एक युवक को गोली मारकर बाइक और मोबाइल लूट लिया गया। युवक का प्रारंभिक इलाज एमआरएमसीएच में किया गया, उसके बाद शुक्रवार को डॉक्टर राहुल अग्रवाल के अस्पताल में भर्ती किया गया। युवक का एक पैर फ्रेक्चर कर गया है।
जख्मी युवक डॉ. राहुल अग्रवाल के अस्पताल का ही स्टाफ है। युवक की पहचान गढ़वा के टेढ़ी हरैया के रहने वाले मुजफ्फर अंसारी (27) के रूप में हुई है। उसके पैर में दो गोली लगी थी। जानकारी के अनुसार मुजफ्फर अंसारी हर दिन की तरह मेदिनीनगर के नावाटोली स्थित डॉ. राहुल अग्रवाल के अस्पताल से ड्यूटी खत्म करने के बाद मोटरसाइकिल से गुरुवार की रात साढ़े नौ से 10 बजे के बीच अपने घर गढ़वा के टेढ़ी हरैया जा रहा था। जैसे ही भिखही में पहुंचा कि लूट के इरादे से तीन लूटेरों ने उसे रूकने का इशारा किया। मुजफ्फर ने खतरा भांपते हुए बाइक नहीं रोकी और आगे बढ़ गया। इसी क्रम में लुटेरों ने फायरिंग कर दी। तीन राउंड गोली चलाई। दो गोली मुजफ्फर के पैर में लगी। एक गोली मिस कर गई।
गोली लगने के कारण मुजफ्फर बाइक सहित कुछ दूर आगे जाकर गिर गया। लुटेरे उसके नजदीक आए। मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद मुजफ्फर को एमआरएमसीएच में गुरुवार देर रात भर्ती किया गया। उसके पैर में लगी गोली निकाल दी गई है और फिर डॉक्टर राहुल अग्रवाल के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस मुजफ्फर का बयान लेने की तैयारी में है। इसके बाद इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़िए…………
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार शुरू