कोडरमा, अरुण सूद। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली दफा गुरुवार को रांची से कोडरमा लौटने के क्रम में, केंद्रीय महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भाजपाइयों ने बाजे-गाजे के साथ, फूल- माला पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया।
इसी कड़ी में हजारीबाग पहुंचने पर पुराना बस स्टैंड के पास हजारीबाग जिला के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ फूल-माल व बुके देकर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पुराना बस स्टैंड के समीप बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं वह पार्टी कार्यकर्ताओं के वजह व आम लोगों के आशीर्वाद से ही हूं। इन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए मैं लगातार प्रयास रत रहूंगी ।आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं से हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा ।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा में सांसद के रूप में चयनित मनीष जायसवाल कर्मठ नेता है। इनकी वजह से लोगों को काफी फायदा होगा। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के मंत्री होने से निश्चित रूप से हजारीबाग-रामगढ़ जिले का विकास होगा। मंत्री अन्नपूर्णा के नेतृत्व में क्षेत्र की समस्या से दिल्ली में प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों तक पहुंचाकर हजारीबाग रामगढ़ की ज्वलंत समस्याओं का निष्पादन होगा। पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा की कोडरमा और बरही विधानसभा क्षेत्र बिल्कुल सटा हुआ है।
ये भी पढ़िए……
झारखंड में जेपीएससी की परीक्षा का रास्ता साफ, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका