हजारीबाग, वर्ल्ड वाइज न्यूज। खंडेलवाल वैश्य पंचायत के अध्यक्ष राहुल वैद्य एवं सचिव पवन खण्डेलवाल ने युवा पत्रकार रितेश खण्डेलवाल को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा है। समाज के निजी ग्रुप के माध्यम से मीडिया प्रभारी की घोषणा की गई। इसके लिए रितेश खंडेलवाल को समाज के सभी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। घोषणा के साथ ही समाज के अध्यक्ष राहुल वैद्य ने कहा कि समाज सेवा के साथ रितेश अपने दायित्व पर सदैव खरा उतरेंगे। रितेश सामाजिक क्षेत्र में काफी रुचि रखते हैं। साथ ही पत्रकारिता का कार्य भी काफी बखूबी निभाते हैं। इसी दृष्टिकोण से समाज के मीडिया प्रभारी के रूप में रितेश खंडेलवाल को चयनित किया गया है।
समाज के सचिव पवन रावत खण्डेलवाल ने बताया कि रितेश खण्डेलवाल पिछले 11 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां तक कि रितेश खण्डेलवाल एक निजी संस्था के बतौर कोषाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं। रितेश सामाजिक क्षेत्र में काफी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा करते हैं। अब तक 15 बार से भी अधिक रक्तदान कर चुके हैं, वही अपने जीवन काल में 500 से भी अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में सराहनीय प्रयास किया है। साथ ही कहा कि समाज की उन्नति में पत्रकारिता की अहम भूमिका होती है।
रितेश खंडेलवाल ने कहा कि वैश्य पंचायत के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं सदैव अपनी लेखनी के माध्यम से समाज हित में कार्य करता रहूंगा। समाज ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर सदैव खरा उतरूंगा।
रितेश खंडेलवाल ने अपनी पढ़ाई के उपरांत सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा देना प्रारंभ की। वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। इसके साथ ही एक सामाजिक संस्था के बतौर कोषाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं रितेश हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं।
मीडिया प्रभारी की घोषणा के उपरांत बधाई देने वालों में खण्डेलवाल वैश्य पंचायत के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण इसके अलावा खंडेलवाल युवा संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण के साथ हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, संजय कुमार, वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी,सनी देव, प्रणीत जैन, विनीत जैन, अभिषेक पांडे, अग्रवाल समाज के नीरज अग्रवाल, सिख समुदाय के तनवीर सिंह, मोहम्मद ताजुद्दीन, सुशील कुमार सिन्हा, राज वर्मा सहित कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।