मनेन्द्रगढ़। केन्द्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने भाजपा मंडल नागपुर के विभिन्न गांवों का दौराकर कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क के दूसरे दिन रेणुका सिंह ने नागपुर मंडल के उजियारपुर, बरबसपुर, नागपुर, कठौतिया, इमलीगोलाई चनवारीडांड सहित आधा दर्जन गांव का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए नया नही है बल्कि यह क्षेत्र मेरे लिए पुराना व इस क्षेत्र से गहरा लगाव भी है। कोरिया व मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर जिला से मेरा अपनापन रहा है। केन्द्रीय मंत्री व पूर्व में प्रभारी मंत्री के रूप में मुझे इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव है।
उन्होंने कहा कि नागपुर व आसपास के लोगों की मांग पर अब यात्री ट्रेन का ठहराव नागपुर मे होना प्रारंभ हो गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि लाखो रूपये वेतन पाने वाले विधायक की पत्नी गरीबी रेखा में कैसे शामिल हो सकती है।कांग्रेस विधायक का परिवार सस्ता राशन लेकर गरीबो के हक पर डाका डाल रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे आपके बीच भाजपा प्रत्याशी के रूप में भेजा है। आप सबके आशीर्वाद से जनप्रतिनिधि निर्वाचित होने पर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही होगी।
रिकवरी का प्रावधान
ऐसे मामलों में रिकवरी का प्रावधान है। अब तक उस राशन कार्ड से जो भी फायदा मिला है उसका बाजार दर पर रिकवरी होती है राशनकार्ड धारी से, फिर राशन कार्ड निरस्त होता है और ऐसे नामों को ब्लैकलिस्ट किया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन विधायक के राशन कार्ड को लेकर क्या करता है।
मेरे पिताजी के नाम पर है जमीन
इस संबंध में विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि साल्ही गांव में मेरे नाम से कोई जमीन नहीं है, मेरे पिताजी के नाम पर है 20 डिसमिल। बाकी कोई इश्यू नहीं है। वहीं जिला खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर ने कहा कि वेतन पाने वाले जनप्रतिनिधियों या उनके परिवार का गरीबी रेखा राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। अगर विधायक या उसके परिवार का गरीबी रेखा राशन कार्ड बना है तो गलत है।
कार्यक्रम मे लखन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष जमुना पाण्डेय, जिला महामंत्री रामलखन सिंह,युवा नेता मनोज शुक्ला, मंडल अध्यक्ष धनेश यादव, महामंत्री संजय राय, उर्मिला नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा भाजयुमो पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए……