डाँड़ गांव। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से सर्व यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश किया है. देवनारायण यादव पिछड़े वर्ग से आते हैं. ऐसे में उनको टिकट मिलती है तो पिछड़ा वर्ग समाज का भी पूरा सहयोग मिलेगा. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह को आवेदन पत्र देकर टिकट की मांग रखी है. इस अवसर पर समाज और भाजपा के वरिष्ठ नेता जमुना यादव, अमृत यादव, चंद्रबसू यादव,दूध नाथ यादव, सहित अन्य कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे.
जिला अध्यक्ष ने यादव समाज के मांग को जायज बताते हुए कहा है कि प्रदेश के संगठन को आवेदन भेजा जायेगा. उससे पूर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने टिकट के लिए सरगुजा संभाग से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नितिन नवीन, सह प्रभारी, अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष, केदार कश्यप से मुलाकात कर अपनी बात रख चुके हैं. सभी नेताओं ने समाज के लोगों को टिकट देने की बात कही है. वहीं समाज के लोग भाजपा, कांग्रेस दोनों दलों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर अधिक से अधिक संख्या में टिकट देने की मांग की है.