कोडरमा, अरुण सूद। मंगलवार उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में झुमरी तिलैया के ताराटांड़ के रहने वाले अभिषेक कुमार ने उपायुक्त महोदया को अपनी समस्या से अवगत करते हुए बताया कि मेरा बच्चा गंभीर बीमारी से ग्रासित है, पैसे के अभाव में इलाज कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने सहायता राशि उपलब्ध कराने को लेकर न्याय की गुहार लगायी।
उपायुक्त ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन को बच्चे के ईलाज हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। बीरेंद्र प्रसाद ग्राम मसमोहना ने अपने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त महोदया को बताया कि मेरे पास राशन कार्ड है, लेकिन जब राशन लेने जाता हूं तो बहुत कम राशन मिलता है। उक्त मामले में उपायुक्त महोदया ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थल भ्रमण करते हुए मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए। लखीबागी की रहनेवाली मंजू देवी ने अपने जमीन नापीं कराने को लेकर आवेदन दी। उपायुक्त महोदया ने अंचल अधिकारी कोडरमा को अमीन की प्रतिनियुक्ति करते हुए जमीन की नापीं करने का निर्देश दिये। राहुल कुमार ने उपायुक्त महोदया को अपनी समस्या अवगत कराते हुए बताया कि मेरे पिता के द्वारा मेरी पढ़ाई में अवरोध पहुंचाने एवं मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित किया जाता है। उपायुक्त महोदया ने एएसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त रास्ता बंद करने, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।