कोडरमा, अरुण सूद : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एवं कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से कोडरमा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा जिले की 20 सड़कों की विशेष मरम्मति की योजना स्वीकृत हुई है. शीघ्र ही इन पथों के निर्माण की निविदा होगी और निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा. जिन पथों को स्वीकृति मिली है उनकी कुल लंबाई 76.06 किलोमीटर है और इनके निर्माण पर 3666.88 लाख रुपये खर्च होंगे.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से 100 से ज्यादा ग्रामीण सड़कों के निर्माण अथवा मरम्मति का काम या तो पूरा हो चुका है या जारी है. इसके अलावा भी अन्य योजनाओं के माध्यम से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण अथवा मरम्मति का प्रयास निरंतर जारी है.
इन सड़कों की विशेष मरम्मति की मिली स्वीकृति
1. जयनगर प्रखंड के कटहाडीह से कुसुमडीह तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.920 किलोमीटर, लागत – 225.747 लाख रुपये.
2. जयनगर प्रखंड के आर.सी.डी. रोड जयनगर से इरगोबाद वाया जयनगर ब्लॉक ऑफिस तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 2.700 किलोमीटर, लागत – 304.854 लाख रुपये.
3. जयनगर प्रखण्ड के बेको से नईटांड पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 5.700 किलोमीटर, लागत – 265.031 लाख रुपये.
4. जयनगर प्रखण्ड के तेतरोन से बदुलिया तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, 7.050 किलोमीटर, लागत – 324.459 लाख रुपये.
5. मरकच्चो प्रखण्ड में दरदाही मोड़ से पिपचो (चैनेज – 0.00 किलोमीटर से 4.550 किलोमीटर) तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.550 किलोमीटर, लागत – 270.168 लाख रुपये.
6. मरकच्चो प्रखंड में बरियारडीह पी.डब्ल्यू.डी. रोड से परसाबाद तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 2.550 किलोमीटर, लागत – 146.247 लाख रुपये.
7. मरकच्चो प्रखण्ड में ग्राम कटाही से बांसडीह वाया नीमडीह तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 3.700 किलोमीटर, लागत – 102.040 लाख रुपये.
8. आर.डब्ल्यू.डी. रोड लालगढ़ से बभनडीह वाया बरवाडीह तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.300 किलोमीटर, लागत – 184.974 लाख रुपये.
9. डोमचांच प्रखण्ड में चैनपुर (रायडीह मोड़) से रायडीह तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 3.900 किलोमीटर, लागत – 137.693 लाख रुपये.
10. मरकच्चो प्रखण्ड में आर.डब्ल्यू.डी. रोड बाराडीह से मरकच्चो प्रखण्ड वाया पपहरा, धुबाडीह तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.200 किलोमीटर, लागत – 225.715 लाख रुपये.
11. कोडरमा सदर प्रखण्ड में गोंदवाडीह से गोलबाढाब तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.200 किलोमीटर, लागत – 171.947 लाख रुपये.
12. डोमचांच प्रखण्ड में मधुबन से रुपणडीह तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 2.005 किलोमीटर, लागत – 81.129 लाख रुपये.
13. सतगांवा प्रखण्ड में डुमरी से राजघट्टी पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 2.025 किलोमीटर, लागत – 88.768 लाख रुपये.
14. सतगांवा प्रखण्ड में बदाल बजरंगबली मंदिर मोड़ से आर.ई.ओ. रोड वाया मोहनरिया पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 2.930 किलोमीटर, लागत – 129.945 लाख रुपये.
15. सतगांवा प्रखण्ड में योगीडीह पुल से कैरी पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 3.650 किलोमीटर, लागत – 165.766 लाख रुपये.
16. डोमचांच प्रखण्ड में नावाडीह से जोड़ासीमर तक पथ का मरम्मति कार्य, 5.000 किलोमीटर, लागत – 218.653 लाख रुपये.
17. डोमचांच प्रखण्ड में जोड़ासीमर से पररिया पी.डब्ल्यू.डी. पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.000 किलोमीटर, लागत – 176.324 लाख रुपये.
18. डोमचांच प्रखण्ड में मसनोडीह पी.डब्ल्यू.डी. रोड से सहदेव मोदी के घर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 1.000 किलोमीटर, लागत – 39.593 लाख रुपये.
19. सतगांवा प्रखण्ड में खुटा से अम्माबाद वाया घुरमुरिया पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 4.900 किलोमीटर, लागत – 253.866 लाख रुपये.
20. कोडरमा सदर प्रखण्ड में आर.ई.ओ. रोड U.M.H.S. पथलडीहा से सोंदेडीह आर.सी.डी. रोड वाया सलैया अक्तो नदी तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, लम्बाई – 2.780 किलोमीटर, लागत – 153.961 लाख रुपये.
ये भी पढ़िए…
झारखंड हाईकोर्ट की वकील रेणुका त्रिवेदी और उनकी सहयोगी सड़क हादसे की शिकार, पारस हॉस्पिटल में भर्ती