रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: राजीव युवा मितान क्लब एवं नगर पंचायत के संयुक्त तत्वधान में पांच दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शनिवार को समापन हाईस्कूल मैदान में हुआ. 17 जुलाई से प्रारंभ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज हाईस्कूल मैदान से हुआ था. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, किस्मत नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अमरेश सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, कौशल जायसवाल एल्डरमैन अभिषेक सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया था. वही शनिवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसका समापन हुआ. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सम्मिलित खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया.
इस दौरान कबड्डी, खो-खो, पीठुल, अंटा, गुल्ली-डंडा, कित-कित, रस्साकशी, लंबी कूद, लंगडी दौड़, गेड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, रस्सी कूद का आयोजन किया गया. जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष तक एवं 18 वर्ष से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से ऊपर के लोगों ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि परंपरा खेलो को पुनर्जीवित करने का यही बहुत अच्छा प्रयास है. किस्मत कालेज के निदेशक डॉ अमरेश सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे, एल्डरमैन अभिषेक सिंह ने भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन की जमकर सराहना की. सीएमओ सुमित मेहता ने बताया कि जो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विजेता खिलाड़ी ब्लॉक की स्तर पर खेलते हुए 25 अगस्त से 4 सितंबर तक हिस्सा ले सकेंगे. पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में अजय गुप्ता, कयूम खान, राजेश पिल्ले, सत्येंद्र रजक, मोहम्मद इस्लाम, आशीष गुप्ता, जगरनाथ गुप्ता, संजय कश्यप, प्रकाश रवि, गिरधारी चंद्रवंशी सहित अन्य लोग सक्रिय रहे.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमी के एसडीएम होंगे चैतन साहू