रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: मणिपुर में 2 माह से हो रही हिंसा एवं 2 महिलाओं के साथ हुए अमानवीय कृत्य के विरोध में युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा स्थानीय लरंगसाय चौक पर केंद्र सरकार एवं मणिपुर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
इस अवसर पर युवक कांग्रेस के नेता राहुल जीत सिंह ने कठोर शब्दों में मणिपुर में हो रही हिंसा एवं दो महिलाओं पर बर्बर भीड़ द्वारा किए गए अमानवीय कृत्य की जमकर निंदा की. उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार कर देने वाला है. मणिपुर में हुई घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. भीड़ के द्वारा जिस प्रकार से महिलाओं के साथ कृत्य किया वह सभ्य समाज के माथे पर कलंक है.
एनएसयूआई नेता निशांत दत्त चौबे ने भी घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की भूमिका की भी जमकर आलोचना की. चौबे ने कहा कि इतने लंबे समय से हिंसा हो रही है परंतु राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार हिंसा को रोकने में अक्षम साबित हुए.

ये भी पढ़िए….
