रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ पीएमओ से लेकर अलग-अलग स्तर में फर्जी शिकायत करने वाले के खिलाफ नवा रायपुर राखी पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जानकारी दी है कि कृषि मंत्री को बदनाम करने फर्जी लेटरपैड से भेजी गईं 90 शिकायतें भेजीं गई हैं । पुलिस साजिश के पीछे के उद्देश्य की जांच कर रही है। रायपुर के कारोबारी राहुल हरितवाल की शिकायत पर थाना राखी में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
शिकायतकर्ता राहुल हरितवाल के अनुसार 25 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य जांच एजेंसियों और भाजपा के बड़े पदाधिकारियों को डाक द्वारा एक शिकायत पत्र भेजा गया, जिसमें मंत्री नेताम के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। यह पत्र हिंदू जनजागृति समिति, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के समन्वयक सुनील घनवट के लेटरहेड पर तैयार किया गया था, जिसमें फर्जी हस्ताक्षर और गलत जानकारी शामिल थी।शिकायत पत्र मिलने के बाद राहुल ने जब सुनील घनवट से संपर्क किया तो उन्होंने इस तरह की किसी भी शिकायत से इनकार किया। उन्होंने तुरंत पुणे पुलिस कमिश्नर को इसकी लिखित शिकायत दी और रायपुर पहुंचकर राखी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
राखी थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच में पता चला है कि शिकायतें कोरबा के हसदेव उप डाकघर से भेजी गई थीं। मौके पर पूछताछ में जानकारी मिली कि दो युवक बाइक से आए थे और करीब 80-90 शिकायतें रजिस्टर्ड डाक से पोस्ट करके चले गए। मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी पहचान मोहन मिरी और कमल वर्मा के रूप में हुई है।
ये भी पढ़िए………
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 44 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण