बसंतपुर। बसंतपुर निवासी मनोज गुप्ता की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोपहर के लगभग 12 बजे तालाब की ओर शौच के लिए निकले मनोज अपने घर दोबारा नहीं आ पाए. शौच में देरी होने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया. जिसके बाद तालाब में युवक का शव परिजनों को दिखा. आनन फानन में शव को निकाला गया लेकिन तबतक युवक की मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाने के पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर सिविल अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
