बलरामपुर। जिला मुख्यालय बलरामपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ। बैठक में विभाग संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा जिला अध्यक्ष ललन कुशवाहा जिला मंत्री अभिषेक मिश्रा एवं बजरंग दल जिला संयोजक जसू केसरी भी उपस्थित रहे जिनके समक्ष जिले के अनेकों युवा युवतियों ने बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का सदस्यता ग्रहण किया एवं संगठन विस्तार हेतु बजरंग दल की घोषणा की गई।
जिसमें आशीष चौबे को प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद निहाल कश्यप को प्रखंड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल सुशील मेहरा को रामानुजगंज नगर संयोजक बजरंग दल सौरभ श्रीवास्तव को सहसंयोजक बजरंग दल सूरज कश्यप को नगर गौ रक्षा प्रमुख आकाश ठाकुर को साप्ताहिक मिलन प्रमुख रंजन शर्मा को विद्यार्थी प्रमुख एवं प्रहलाद यादव को खंड संयोजक नियुक्त किया गया।
विभाग संगठन मंत्री द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यप्रणाली एवं बजरंग दल के मूल मंत्र सेवा सुरक्षा संस्कार से अवगत अवगत कराते हुए धर्म सम्मत एवं समाज के हित के लिए कार्य करने की सलाह दी , एवं सनातन धर्म के विरुद्ध षडयंत्र करने वालों को चिन्हित कर उनका प्रशासन का सहयोग लेकर सबक सिखाने एवं दोष मुक्त समाज का निर्माण करने की बात कही।
चैत्र नवरात्रि से प्रारंभ हो रहे हिंदू नव वर्ष श्री रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव पर ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करने एवं गांव के प्रत्येक हिंदू परिवार की भागीदारी तय करने एवं धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित करने कहा।
ये भी पढ़िए…….
Raipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 13 को बस्तर दौरे पर, कवासी लखमा के पक्ष में करेंगे प्रचार