पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों में वन्यजीवों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को कुमारडुंगी प्रखंड के खड़ाबांध स्थित बुरुसाई जंगल में एक जंगली भालू ने मवेशी चराने गए युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान स्थानीय निवासी डुके कारवा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार डुके कारवा हर दिन की तरह अपने पालतू मवेशियों को लेकर जंगल गया था। इसी दौरान अचानक एक भालू ने उस पर धावा बोल दिया। हमले के दौरान युवक ने बहादुरी दिखाते हुए भालू से संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन उसके शरीर पर कई गहरे घाव आए हैं।
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने घायल युवक को तत्काल चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज की आवश्यकता जताई है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जंगलों में कम से कम जाने की अपील की है।
ये भी पढ़िए……..
पलामू में कारोबारी प्रमोद अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी की छापेमारी

